कल्याणी. नदिया जिला के शांतिपुर नगरपालिका के तीन और नौ नंबर वार्ड के तीन लोग सोने का काम करते हुए युद्धग्रस्त ईरान में फंस गये हैं. ये सभी कुशल स्वर्ण आभूषण निर्माता हैं. वे लंबे समय से वहां सोने के आभूषण बनाते रहे हैं और वहीं अपना जीवन-यापन करते रहे हैं. शांतिपुर के गोपालपुर इलाके के ये तीनों लोग हैं, इनके नाम अफिरुल शेख, अशरफुल शेख और सबर अली बताये गये हैं. ये सभी कई वर्ष पहले सोने का काम करने ईरान गये थे. लेकिन अब ये युद्धग्रस्त ईरान में फंस गये हैं. इनके परिवार समेत पूरा इलाका इस समय चिंतित है. ये कब सुरक्षित घर लौटेंगे? हर कोई चाहता है कि राज्य सरकार उनके लोगों को सुरक्षित घर पहुंचाने की पहल करे. ये अपने परिवार के सदस्यों की वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ईरान में युद्ध की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है. ईरान खंडहर में तब्दील होता जा रहा है. लगातार मिसाइल और रॉकेट हमले हो रहे हैं. सायरन की आवाज़, परमाणु रखने की जगह पर हमला, ईरानियों को बेचैन कर रहा है. कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. शांतिपुर के इन तीन ज्वेलरी निर्माताओं के परिवार के सदस्य हर पल टीवी स्क्रीन पर खबरें देखकर सिहर जा रहे हैं. उनसे ठीक से संपर्क नहीं हो पा रहा है. वजह इंटरनेट की समस्या बतायी जा रही है. इसलिए तीनों परिवार राज्य और केंद्र सरकार से अपने परिवार के सदस्यों को स्वस्थ वापस लाने की अपील कर रहे हैं. ये तीनों परिवार निजी तौर पर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से तीनों ज्वेलरी कारीगरों को वापस लाने की अपील कर रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें