प्रथम चरण के शेष तीन लाख लाभार्थियों को फंड आवंटन की प्रक्रिया शुरू

बांग्लार बाड़ी योजना

By SANDIP TIWARI | June 6, 2025 8:38 PM
an image

बांग्लार बाड़ी योजना

राशि आवंटन के लिए राज्य सरकार ने रखी शर्त

कोलकाता. राज्य सरकार ने बांग्लार बाड़ी योजना के लिए दूसरी किस्त की राशि पहले ही जारी कर दी है. 12 लाख लाभार्थियों में से करीब नौ लाख लोगों को राशि मिल चुकी है, जबकि तीन लाख लाभार्थियों को फंड मिलना बाकी है. अब राज्य सरकार ने शेष तीन लाख लाभार्थियों के खातों में शीघ्र राशि भेजने का आदेश दिया है. इसका उद्देश्य मॉनसून से पहले बेघरों के सिर पर छत सुनिश्चित करना है. इसे लेकर राज्य सचिवालय ने प्रत्येक जिला प्रशासन को दिशा-निर्देश जारी किया है. बताया गया है कि राज्य के पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग के उच्च पदस्थ अधिकारियों ने इसे लेकर एक वर्चुअल बैठक की, जिसमें जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे. पंचायत विभाग ने बैठक में जिलाधिकारियों से कहा है कि तय समयसीमा के अंदर लाभार्थियों के खाते में राशि भेजनी होगी. साथ ही कार्य की प्रगति की निगरानी करने और लाभार्थियों से सीधा संवाद बढ़ाने को भी कहा गया है.

गौरतलब रहे कि 21 मई को उत्तर बंगाल में एक सरकारी समारोह में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 12 लाख लाभार्थियों को बांग्लार बाड़ी योजना की दूसरी किस्त जारी करने की प्रक्रिया शुरू की थी. सूत्रों के अनुसार, करीब 10 लाख परिवारों ने लिंटन तक मकान का निर्माण पूरा कर लिया है. इनमें से नौ लाख लाभार्थियों को 60-60 हजार रुपये उनके खातों में मिल चुके हैं.

शेष एक लाख लाभार्थियों को पैसा जारी करने की प्रक्रिया चल रही है. हालांकि, जिन लोगों ने अभी तक निर्माण पूरा नहीं किया है, उन्हें जल्द काम पूरा करने को कहा गया है. प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि योजना कार्य का निरीक्षण करने के लिए प्रखंड स्तर के अधिकारी लाभार्थियों के घर जाकर जांच कर रहे हैं. बताया गया है कि नदिया, पश्चिम बर्दवान, पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर और दक्षिण दिनाजपुर में दूसरी किस्त के लिए पात्र लाभार्थियों की संख्या अपेक्षाकृत कम है. वहीं, मालदा, मुर्शिदाबाद और दक्षिण 24 परगना में यह संख्या काफी अधिक है. इस बीच, नबान्न ने इस योजना के लिए प्रशासन निधि का 0.16 प्रतिशत आवंटित किया है. कार्य की प्रगति की निगरानी के लिए घर-घर जाने वाले अधिकारियों का खर्च इसी निधि से वहन किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version