गार्डेंनरीच से पकड़े गये पांच ठग आरोपियों में तीन झारखंड के

खुलासा. ऑनलाइन ठगी करनेवाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश

By GANESH MAHTO | July 2, 2025 1:29 AM
feature

पकड़े गये लोगों के पास से लाखों कैश, बैंक के कागजात व एटीएम कार्ड

ऐसे करते थे ठगी

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे लोगों को ऑनलाइन सस्ती कीमतों पर महंगे उपकरण बेचने का झांसा देकर अपने जाल में फंसाते थे. एक बार जब कोई व्यक्ति इनके धोखे में आ जाता, तो ये उनसे बड़ी रकम वसूलते थे. ठगी के पैसे को अपने खातों में मंगाने के लिए, ये आरोपी भोले-भाले लोगों को बातों में उलझाते और उनके पैन कार्ड, आधार कार्ड और अन्य जरूरी दस्तावेज हथिया लेते थे. इन्हीं दस्तावेजों का इस्तेमाल कर वे विभिन्न बैंकों में नए खाते खुलवाते और ठगी की गई राशि को इन खातों में मंगवाते थे. गार्डेनरीच में इन खातों से एटीएम के जरिए पैसे निकालते समय ही पुलिस ने पांचों सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version