पकड़े गये सभी आरोपी हैं नदिया के रहने वाले
प्रतिनिधि, आसनसोल.
आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की खुफिया टीम को बुधवार की रात बड़ी कामयाबी मिली. आसनसोल साउथ थाना क्षेत्र में जीटी रोड किनारे कांकड़सोल के पास करीब 42 किलो गांजा के साथ तीन लोगों को पकड़ा गया. ये तीनों नदिया जिले के रहने वाले बताये गये हैं. इनमें एक कृष्णगंज थाना क्षेत्र के मथुरापुर का निवासी मानिक दास है. दूसरा माजदिया नहाटा निवासी संजय सिकदार है. तीसरे का नाम तारक दास बताया गया है. बड़े-बड़े सूटकेस में सील किये गये पैकेट्स में गांजा रखा हुआ था. जीटी रोड किनारे ये लोग किसी का इंतजार कर रहे थे. तभी डीडी की टीम पहुंची और इन्हें पकड़ लिया. गांजा की खेप कहां से आयी थी और कहां जाने को थी, इस बाबत पुलिस जांच कर रही है. गुरुवार को आरोपियों को अदालत में पेश किया जायेगा. पता चला है कि पुलिस इन्हें रिमांड पर लेने की कोशिश करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है