पुरुलिया : मिट्टी का घर गिरने से तीन लोगों की मौत, तीन अन्य जख्मी

पुरुलिया जिले के टामना थाना क्षेत्र के भंडारपुआरा चिपीदा इलाके के खेड़बन गांव से कुछ दूर कच्चा यानी मिट्टी का घर ढह जाने से मंगलवार सुबह मलबे में दब कर तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि तीन अन्य जख्मी हो गये.

By AKHILESH KUMAR SINGH | July 16, 2025 12:44 AM
an image

टामना थाना क्षेत्र के खेड़बन गांव की घटना

तीन घायलों का पुरुलिया सरकारी अस्पताल में चल रहा इलाज

पुरुलिया जिले के टामना थाना क्षेत्र के भंडारपुआरा चिपीदा इलाके के खेड़बन गांव से कुछ दूर कच्चा यानी मिट्टी का घर ढह जाने से मंगलवार सुबह मलबे में दब कर तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि तीन अन्य जख्मी हो गये. पुलिस ने मृतकों के नाम निवेदिता सबर(40), रिमझिम सबर(25) व अमित सबर तांती (30) बताये हैं. जबकि घायलों के नाम मानिक सबर, दोलुई सबर व जवा सबर (सात वर्षीय) है. मिली जानकारी के अनुसार, सबर परिवार के छह लोग गांव से कुछ दूर जंगल में कच्चे घर में रह रहे थे. लगातार बारिश के कारण नींव की मिट्टी नरम पड़ गयी थी, जिससे कच्चा घर ढह गया. मलबे के नीचे परिवार के लोग दब गये. इसका पता चलते ही आसपास के लोग बचाव कार्य में जुटे. पुलिस को भी सूचना दी गयी. फिर पुलिस वहां पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से मलबा हटा कर बुरी तरह घायल छह लोगों को निकाला और नजदीकी चाकोलतोर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गयी. वहां डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया. जबकि तीन अन्य घायलों को पुरुलिया सरकारी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version