प्रतिनिधि, हुगली चंदननगर के वैधपोता इलाके में एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने नींद की गोलियां खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. घटना में वृद्धा सुनीता दास (83) की मौत हो गयी, जबकि उनके पति एएन दास (87) और बेटी शर्मिष्ठा दास (43) को गंभीर हालत में चंदननगर महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि, बाद में शर्मिष्ठा की स्थिति स्थिर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. वहीं, एएन दास का इलाज अब भी जारी है. परिवार के एक रिश्तेदार आरण्यक दास ने बताया कि सुनीता उनकी बुआ थीं. उन्होंने बताया कि पड़ोसियों से खबर मिलने के बाद तीनों को अस्पताल ले जाया गया. लेकिन बुआ को बचाया नहीं जा सका. बताया जाता है कि यह परिवार अब बहुत अकेला हो गया था. घर में कोई कामकाज करने वाला नहीं बचा था. आर्थिक तंगी ने इन्हें भीतर से तोड़ दिया था. चंदननगर थाने की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पता चला है कि यह परिवार कभी चंदननगर में कोयले के व्यापार से जुड़ा हुआ था और काफी समृद्ध था. लेकिन पिछले कुछ वर्षों में उन्हें लगातार घाटा हो रहा था. परिवार आर्थिक तंगी और सामाजिक एकाकीपन का शिकार हो गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह परिवार अब समाज से लगभग कट चुका था. तीन दिन पहले तक वृद्ध एएन दास को इलाके में अकेले घूमते हुए देखा गया था. उसके बाद से घर के दरवाजे बंद थे. परिवार मानसिक अवसाद से गुजर रहा था. शर्मिष्ठा दास से पूछताछ की जा रही है. पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना गौरतलब है कि 28 मई को ही चंदननगर के कोलूपुकुर इलाके में इसी तरह कर्ज के बोझ से दबे एक शख्स ने पहले अपनी पत्नी और बेटी की हत्या की और फिर आत्महत्या कर ली थी.
संबंधित खबर
और खबरें