राजस्थान के बीकानेर से पीएम मोदी ने वर्चुअल माध्यम से किया शुभारंभ
पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों में हैं दिव्यांगों के अनुकूल अत्याधुनिक सुविधाएं
जिन स्टेशनों का उद्घाटन किया गया उनमें पानागढ़, कल्याणी घोषपाड़ा और जयचंडी पहाड़ शामिल हैं. ये स्टेशन देशभर में प्रधानमंत्री द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उद्घाटित 103 अमृत भारत स्टेशनों में शामिल हैं. उद्घाटन कार्यक्रम राजस्थान के बीकानेर से किया गया. पानागढ़ और कल्याणी घोषपाड़ा स्टेशन पूर्व रेलवे के अंतर्गत आते हैं, जबकि जयचंडी पहाड़ स्टेशन दक्षिण पूर्व रेलवे के अंतर्गत आता है. दोनों जोन का मुख्यालय कोलकाता में है. एक अधिकारी ने बताया कि तीनों स्टेशनों पर दिव्यांगजनों के लिए रैंप, शौचालय और आरक्षण काउंटर जैसी सुविधाएं बनायी गयी हैं. इन स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं को आधुनिक रूप से पुनर्निर्मित किया गया है और सौंदर्यीकरण के साथ नये स्वरूप में प्रस्तुत किया गया है. पश्चिम बंगाल के कुल 100 स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकास के लिए चुना गया है.
जयचंडी पहाड़ स्टेशन में मधुबनी चित्रकला की झलक
कल्याणी घोषपाड़ा स्टेशन
अधिकारी ने बताया कि नदिया जिले में कल्याणी घोषपाड़ा उपनगरीय स्टेशन है, जो कोलकाता तथा अन्य जिलों से संपर्क प्रदान करता है. यह स्टेशन कल्याणी विश्वविद्यालय, मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज और एम्स जैसे संस्थानों में बेहतर आवागमन की सेवा देता है. इस स्टेशन का अमृत भारत योजना के अंतर्गत व्यापक रूप से कायाकल्प किया गया है.पानागढ़ स्टेशन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है