तीन साल से रह रहे सात बांग्लादेशी घुसपैठिये नदिया से गिरफ्तार
नदिया जिले से पुलिस ने सात बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार किया है. इन सभी को शनिवार सुबह नदिया जिले के हांसखाली थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार लोगों में चार पुरुष और तीन महिलाएं हैं. गिरफ्तार लोग दलालों की मदद से वापस बांग्लादेश जाने की कोशिश कर रहे थे. बांग्लादेश में राजनीतिक उथल-पुथल के बाद सीमा पर तनाव पैदा हो गया.
By BIJAY KUMAR | May 3, 2025 9:59 PM
कल्याणी
. नदिया जिले से पुलिस ने सात बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार किया है. इन सभी को शनिवार सुबह नदिया जिले के हांसखाली थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार लोगों में चार पुरुष और तीन महिलाएं हैं. गिरफ्तार लोग दलालों की मदद से वापस बांग्लादेश जाने की कोशिश कर रहे थे. बांग्लादेश में राजनीतिक उथल-पुथल के बाद सीमा पर तनाव पैदा हो गया.
खबर मिलते ही हांसखाली थाना पुलिस वहां पहुंची. सात को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की गयी. उनके पास से कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले. बाद में पता चला कि ये सभी बांग्लादेशी हैं. वे दलालों के माध्यम से भारत में आये और यहीं रहने लगे. वे शनिवार को एक दलाल की मदद से वापस बांग्लादेश लौटने की कोशिश कर रहे थे. सातों लोगों को उनकी असली पहचान उजागर होने के बाद ही गिरफ्तार किया गया. उनसे पूछताछ जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है