आइएसआइएस से लिंक के शक में तीन युवक गिरफ्तार

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने आतंकी संगठन आइएसआइएस से संबंध होने के संदेह में कोलकाता के कसबा इलाके से तीन युवकों को गिरफ्तार किया है.

By SUBODH KUMAR SINGH | June 24, 2025 1:46 AM
an image

संवाददाता, कोलकाता

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने आतंकी संगठन आइएसआइएस से संबंध होने के संदेह में कोलकाता के कसबा इलाके से तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि तीनों को आगे की पूछताछ के लिए दिल्ली ले जाया गया है.

केंद्रीय खुफिया एजेंसियों को जानकारी मिली थी कि आइएसआइएस से जुड़े कुछ लोग कसबा में छिपे हुए हैं. इसी सूचना के आधार पर दिल्ली से एनआइए की एक टीम ने कोलकाता में पड़ताल शुरू की. जांच के दौरान पता चला कि दक्षिण कोलकाता के कसबा से सीरिया में कुछ लोगों से सीधे संपर्क किया जा रहा था. इस इनपुट के आधार पर एनआइए टीम ने रविवार को कसबा के राजडांगा इलाके में एक फ्लैट में छापा मारा. फ्लैट से तीन युवक मिले, जो कथित तौर पर किराये पर रह रहे थे. इनमें कुछ दूसरे राज्यों के निवासी भी शामिल हैं. वे खुद को कसबा में आइटी सेक्टर के कर्मचारी बताते थे.

तलाशी के दौरान इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेज मिले. युवकों के दो लैपटॉप जब्त किये गये, जिनकी जांच में कई संदिग्ध दस्तावेज सामने आये हैं. फ्लैट में ही तीनों युवकों से पूछताछ की गयी, लेकिन उनके जवाब संतोषजनक नहीं मिले. उनके बयानों में विसंगतियों के कारण तीनों को दिल्ली ले जाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version