व्यवसायी से ठगे 1.10 करोड़, जिम्बाब्वे के तीन नागरिक गिरफ्तार

आरोपियों के नाम तिनशे गादजीक्कवा प्रेज (22), मालवर्न माटुमगामिरे (25), और नामहुंगा लेनन कुडाकोशे (23) बताये गये हैं.

By GANESH MAHTO | June 22, 2025 1:08 AM
feature

कोलकाता. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (डब्ल्यूएचओ) व यूनाइटेड किंगडम (यूके) की एक फार्मास्युटिकल कंपनी के जाली दस्तावेज तैयार कर कोला नट में निवेश करने पर भारी मुनाफे का झांसा देकर कोलकाता के एक व्यवसायी से करीब 1.10 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में कोलकाता के साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने पंजाब के मोहाली से जिम्बाब्वे के तीन नागरिकों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम तिनशे गादजीक्कवा प्रेज (22), मालवर्न माटुमगामिरे (25), और नामहुंगा लेनन कुडाकोशे (23) बताये गये हैं. उनके अस्थायी ठिकाने से छह मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, बैंकों के दस्तावेज व अन्य कुछ सामान बरामद किये गये हैं. तीनों को मोहाली की अदालत में पेश किया गया, जहां से ट्रांजिट रिमांड के जरिये उन्हें कोलकाता लाने की प्रक्रिया जारी है.

पुलिस के अनुसार, कोला नट में निवेश करने पर ज्यादा मुनाफा देने का झांसा देकर जालसाजों ने टॉलीगंज थाना क्षेत्र के प्रतापदित्य रोड इलाके में रहने वाले व्यवसायी संदीप घोष (53) से चरणबद्ध तरीके से करीब 1.10 करोड़ रुपये (1,10,41,250 रुपये) ठग लिये. आरोपियों ने फर्जी मेल, व्हाट्सएप अकाउंट और लेटरहेड बनाकर ठगी की घटना अंजाम दिया. उन्होंने यूके की एक फार्मास्युटिकल कंपनी और डब्ल्यूएचओ के फर्जी दस्तावेज और सील बनाकर घोष को कोला नट (एक प्रकार का पेड़, जिसके बीज से शीतल पेय और दवाइयां आदि बनायी जाती हैं) के कारोबार में निवेश करने के लिए राजी किया. झांसे में आते ही आरोपियों ने व्यवसायी से चरणबद्ध तरीके से रुपये अलग-अलग बैंकों में ट्रांसफर करा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version