कांग्रेस ने बाबा साहेब को राजनीतिक हाशिए पर धकेला : अनुराग सिंह ठाकुर
पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने सोमवार को डॉ भीमराव आंबेडकर सम्मान अभियान के अंतर्गत महानगर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रनिर्माण में संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कांग्रेस पार्टी द्वारा बाबा साहेब पर किये गये उत्पीड़न व उन्हें राजनैतिक रूप से हाशिये पर धकेलने की तथाकथित घटनाओं पर बात की.
By BIJAY KUMAR | April 21, 2025 11:20 PM
कोलकाता.
पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने सोमवार को डॉ भीमराव आंबेडकर सम्मान अभियान के अंतर्गत महानगर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रनिर्माण में संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कांग्रेस पार्टी द्वारा बाबा साहेब पर किये गये उत्पीड़न व उन्हें राजनैतिक रूप से हाशिये पर धकेलने की तथाकथित घटनाओं पर बात की.
श्री ठाकुर में कहा कि 1951 में नेहरू मंत्रिमंडल से इस्तीफा देते हुए बाबा साहेब ने कहा था कि नेहरू ने उन्हें आर्थिक नीतियों और कैबिनेट संस्थानों से दूर रखने का हरसंभव प्रयास किया और दलितों के मुद्दे की उपेक्षा कर सारा ध्यान मुस्लिम तुष्टिकरण पर दिया. बाबा साहेब कश्मीर मुद्दे और नेहरू की विदेश नीति का पुरजोर विरोध करते थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है