टीटागढ़ कांड: एनआइए जांच के लिए याचिका

बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र स्थित टीटागढ़ में हुए विस्फोट के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) से जांच कराने की मांग करते हुए बुधवार को कलकत्ता हाइकोर्ट में एक याचिका दायर की गयी है, जिस पर गुरुवार को सुनवाई होने की संभावना है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | June 26, 2025 1:57 AM
feature

कोलकाता. बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र स्थित टीटागढ़ में हुए विस्फोट के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) से जांच कराने की मांग करते हुए बुधवार को कलकत्ता हाइकोर्ट में एक याचिका दायर की गयी है, जिस पर गुरुवार को सुनवाई होने की संभावना है. टीटागढ़ में जनबहुल क्षेत्र स्थित आवासीय कॉम्प्लेक्स में विस्फोट की घटना को अत्यंत गंभीर मानते हुए अधिवक्ता सूर्यनील दास ने कलकत्ता हाइकोर्ट का ध्यान आकृष्ट किया. उन्होंने कहा कि स्थानीय पुलिस से जांच कराने से सच्चाई सामने आने की संभावना कम है और इसलिए केंद्रीय एजेंसी एनआइए से निष्पक्ष जांच करायी जानी चाहिए. क्या है मामला : 19 मई को टीटागढ़ के बांसबागान इलाके में स्थित बहुमंजिली इमारत में भीषण विस्फोट हुआ था. विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि इमारत की दीवारें गिर गयीं और बिल्डिंग के पास के मकान भी क्षतिग्रस्त हुए थे. मामले की जांच करते हुए बैरकपुर सिटी पुलिस ने स्थानीय पार्षद अरमान मंडल उर्फ मोहम्मद रियाजुद्दीन समेत अरशद खान और मोहम्मद शाहरुख को गिरफ्तार किया है. पार्षद पर यह भी आरोप है कि उन्होंने विवादित फ्लैट पर जबरन कब्जा कर रखा था. हालांकि, पार्षद को अदालत से जमानत मिल गयी है. घटना को लेकर भाजपा नेता व पूर्व सांसद अर्जुन सिंह ने कहा कि इसे महज विस्फोट बताकर इसकी गंभीरता को कम नहीं किया जा सकता. उन्होंने आरोप लगाया कि अगर राज्य पुलिस ही जांच करेगी, तो मामले को दबाने की कोशिश की जा सकती है. अर्जुन सिंह ने भी एनआइए से जांच कराये जाने की मांग की है.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version