संवाददाता, कोलकाता.
तृणमूल कांग्रेस ने केंद्रीय कपड़ा मंत्री व भाजपा नेता गिरिराज सिंह पर पश्चिम बंगाल का अपमान करने का आरोप लगाया है. शुक्रवार को तृणमूल की आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर सिंह की एक वीडियो क्लिप (जिसकी सत्यता की पुष्टि प्रभात खबर ने नहीं की है) पोस्ट करते हुए आरोप लगाया कि केंद्रीय मंत्री ने बिहार में एक रैली के दौरान बंगाल का अपमान किया है. तृणमूल के पोस्ट में यह भी कहा गया कि बंगाल का अपमान करने की भाजपा की परंपरा बन गयी है. बंगाल की प्रगति से उनकी (भाजपा नेताओं की) हताशा अब द्वेष में बदल गयी है.
बिहार में एक रैली में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बंगाल का अपमान करते हुए लोगों से सवाल पूछा, ‘क्या आप बिहार को बंगाल बनाना चाहते हैं?’ स्वास्थ्य से लेकर कृषि, उद्योग, आम लोगों की सुरक्षा का मामला – बंगाल हर चीज में सर्वश्रेष्ठ है. बिहार में चुनाव प्रचार करते हुए सिंह चेतावनी दे रहे हैं कि बिहार को बंगाल नहीं बनना चाहिए. आप क्या कहना चाह रहे हैं? आप बंगाल का ऐसा अपमान इसलिए करते हैं, क्योंकि आप बंगाल की परंपरा और सम्मान बर्दाश्त नहीं कर सकते! सिंह वही हैं, जिन्होंने केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री रहते हुए बंगाल के मेहनतकश मजदूरों का 100 दिनों का कार्य भत्ता बंद कर दिया था. बंगाल को वंचित करके, दूसरे राज्यों में बंगाल को बदनाम करने का आपको क्या अधिकार है? बंगाल के अपमान को राज्यवासी कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे.”
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है