प्रभात खबर से विशेष साक्षात्कार में बोले पीएम मोदी- टीएमसी सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा को ताक पर रखा, आकांक्षाओं को मारा

पीएम मोदी ने कहा कि मैं ओडिशा और पश्चिम बंगाल में जहां भी जा रहा हूं, मुझे दो बातें हर जगह देखने को मिल रही हैं. एक तो भाजपा पर भरोसा और दोनों राज्यों की सरकार से भारी नाराजगी.

By Mithilesh Jha | May 20, 2024 10:06 AM
an image

पश्चिम बंगाल समेत देश के अन्य भागों में लोकसभा चुनाव 2024 के 4 चरण पूरे हो चुके हैं. 3 चरण के चुनाव अभी बाकी हैं. पश्चिम बंगाल की 42 में से 24 सीट वोटिंग अभी होनी है. झारखंड-बिहार की 54 में से 31 सीटों पर वोट बाकी हैं. 2019 में 300 पार का लक्ष्य रखने वाली भाजपा ने इस बार अपने गठबंधन एनडीए के लिए ‘400 पार’ का लक्ष्य रखा है. उसे विश्वास है कि वह इस लक्ष्य को हासिल भी कर लेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रभात खबर के प्रधान संपादक आशुतोष चतुर्वेदी से 7-लोक कल्याण मार्ग, नयी दिल्ली स्थित अपने आवास पर लंबी बातचीत की.

इस विशेष साक्षात्कार में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं ओडिशा और पश्चिम बंगाल में जहां भी जा रहा हूं, मुझे दो बातें हर जगह देखने को मिल रही हैं. एक तो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर लोगों का भरोसा और दूसरा दोनों ही राज्यों में वहां की सरकार से भारी नाराजगी. लोगों की आकांक्षाओं को मारकर राज करने को सरकार चलाना नहीं कह सकते.

पीएम मोदी ने कहा कि ओडिशा और पश्चिम बंगाल में लोगों की आकांक्षाओं, भविष्य और सम्मान को कुचला गया है. टीएमसी सरकार भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी का दूसरा नाम बन गयी है. लोग देख रहे हैं कि कैसे वहां की सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा को ताक पर रख दिया है. संदेशखाली की पीड़ितों की आवाज दबाने की कोशिश की गयी. लोगों को अपने त्योहार मनाने से रोका जा रहा है.

उन्होंने कहा कि टीएमसी सरकार लोगों तक केंद्र की योजनाओं का फायदा नहीं पहुंचने दे रही. इसका जवाब वहां के लोग वोट से देंगे. पश्चिम बंगाल के लोग भाजपा को एक उम्मीद के तौर पर देख रहे हैं. बंगाल में इस बार हम बड़ी संख्या में सीटें हासिल करेंगे.

प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं ओडिशा के लोगों से कहना चाहता हूं कि उनकी तकलीफें जल्द खत्म होने वाली हैं. चुनाव नतीजों में हम ना सिर्फ लोकसभा की ज्यादा सीटें जीतेंगे, बल्कि विधानसभा में भी भाजपा की सरकार बनेगी. बीजेडी की सरकार हमारी जिन योजनाओं को ओडिशा में लागू नहीं होने दे रही, हमारी सरकार बनते ही उनका फायदा लोगों तक पहुंचने लगेगा.

पीएम मोदी ने कहा कि बीजेडी ने अपने कार्यकाल में सबसे ज्यादा नुकसान ओड़िया संस्कृति और भाषा का किया है. मैंने ओडिशा को भरोसा दिया है कि राज्य का अगला सीएम भाजपा का होगा, और वह व्यक्ति होगा, जो ओडिशा की मिट्टी से निकला हो, जो ओडिशा की संस्कृति, परंपरा और ओड़िया लोगों की भावनाओं को समझता हो.

झारखंड-बिहार के कई इलाकों में बांग्लादेशी घुसपैठ बढ़ी है, यहां तक कि डेमोग्राफी भी बदल गयी है. इस पर कैसे अंकुश लगेगा? इस सवाल के जवाब में पीएम मोदी ने कहा कि झारखंड को एक नयी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. जेएमएम सरकार की तुष्टीकरण की नीति से वहां घुसपैठ को जमकर बढ़ावा मिल रहा है. बांग्लादेशी घुसपैठियों की वजह से वहां की आदिवासी संस्कृति को खतरा पैदा हो गया है, कई इलाकों की डेमोग्राफी तेजी से बदल रही है. बिहार के बॉर्डर इलाकों में भी यही समस्या है.

उन्होंने कहा कि झारखंड में आदिवासी समाज की महिलाओं और बेटियों को टारगेट करके लैंड जिहाद किया जा रहा है. आदिवासियों की जमीन पर कब्जे की एक खतरनाक साजिश चल रही है. ऐसी खबरें मेरे संज्ञान में आयीं हैं कि कई आदिवासी बहनें इन घुसपैठियों का शिकार बनी हैं, जो गंभीर चिंता का विषय है.

पीएम मोदी ने कहा कि बच्चियों को जिंदा जलाया जा रहा है. उनकी जघन्य हत्या हो रही है. पीएफआई सदस्यों ने संताल परगना में आदिवासी बच्चियों से शादी करके हजारों एकड़ जमीन को अपने कब्जे में ले लिया है. आदिवासियों की जमीन की सुरक्षा के लिए, आदिवासी बेटी की रक्षा के लिए, आदिवासी संस्कृति को बनाये रखने के लिए भाजपा प्रतिबद्ध है.

इसे भी पढ़ें

झारखंड में घुसपैठियों ने आदिवासी संस्कृति व बहनों-बेटियों की सुरक्षा को खतरे में डाल दिया है, प्रभात खबर से बोले पीएम मोदी

आदिवासियों का देश की आजादी में बड़ा योगदान, प्रभात खबर से बातचीत में बोले पीएम मोदी, देखिए विडियो

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version