तृणमूल नेता अनुब्रत मंडल ने थाना प्रभारी के साथ गाली-गलौज के बाद पार्टी के निर्देश पर मांगी माफी

बीरभूम जिले के तृणमूल कांग्रेस के कद्दावर नेता अनुब्रत मंडल को कथित रूप से पुलिस ऑफिसर को धमकाना महंगा पड़ गया.

By AKHILESH KUMAR SINGH | May 31, 2025 1:20 AM
an image

प्रतिनिधि, बोलपुर

तृणमूल कांग्रेस द्वारा तय समय के अंदर ही अनुब्रत ने पार्टी को लिखित रूप से बयान देकर माफी मांग ली है. पार्टी द्वारा बयान जारी करने के करीब एक घंटे बाद मंडल ने लिखित माफी मांगते हुए कहा कि वह कभी भी ‘किसी पुलिसकर्मी का अपमान करने की कल्पना नहीं कर सकते, चाहे वह एक सामान्य कांस्टेबल हो या कोई वरिष्ठ अधिकारी.’ अनुब्रत मंडल ने माफीनामे में लिखा : हाल की कुछ घटनाओं के लिए मैं खेद व्यक्त करता हूं. मैं दीदी (ममता बनर्जी) की पुलिस से 100 बार माफी मांगने को तैयार हूं. उन्होंने कहा : मैं दिन भर में कई दवाएं लेता हूं, इसलिए अगर राज्य पुलिस के खिलाफ कोई आरोप लगाया जाता है, तो मैं आक्रोशित हो जाता हूं. अनुब्रत मंडल ने हालांकि कहा कि यह बात ध्यान में रखनी होगी कि बीरभूम के बोलपुर, सिउरी और रामपुरहाट अनुमंडलों में तृणमूल की जनसभाओं में भारी भीड़ देखकर कौन घबरा गया.

क्या है घटना :

एक ऑडियो क्लिप प्रसारित हुई थी, जिसमें कथित तौर पर अनुब्रत मंडल जिले के एक पुलिस थाना प्रभारी (आइसी) को फोन पर धमकी देते सुनायी दे रहे हैं. हालांकि, प्रभात खबर इस क्लिप की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है. बोलपुर के आइसी (इंस्पेक्टर इंचार्ज) को धमकाने का आरोप लगा है. बोलपुर थाने के आइसी लिटन हालदार को फोन पर गाली देने और अशालीन व्यवहार करने के मामले में जिले की तृणमूल कांग्रेस कोर कमेटी के नेता अनुब्रत मंडल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी शुरू हुई. बोलपुर में एक जुलूस को लेकर अनुब्रत ने दो दिन पहले आइसी को फोन किया था और कथित तौर पर गाली-गलौज के साथ धमकी भी दी थी.

ऑडियो वायरल होने के बाद मचा हड़कंप

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version