तृणमूल ने कालीगंज सीट बरकरार रखी अलीफा 50 हजार मतों के अंतर से जीतीं

नदिया जिले की कालीगंज विधानसभा सीट के उपचुनाव में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार अलीफा अहमद ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा प्रत्याशी आशीष घोष को 50,049 मतों के अंतर से हराया है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | June 24, 2025 1:32 AM
an image

संवाददाता, कोलकाता/कल्याणी नदिया जिले की कालीगंज विधानसभा सीट के उपचुनाव में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार अलीफा अहमद ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा प्रत्याशी आशीष घोष को 50,049 मतों के अंतर से हराया है. अलीफा अहमद ने अपने पिता नसीरुद्दीन अहमद के 2021 के जीत के अंतर को बेहतर किया, जिनके इस साल फरवरी में निधन के कारण यह सीट खाली हुई थी. निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर जारी आंकड़ों के मुताबिक, अंतिम चरण की मतगणना के बाद अलीफा को 1,02,759 वोट मिले, जबकि आशीष घोष को 52,710 वोट मिले. वाम दलों द्वारा समर्थित कांग्रेस उम्मीदवार काबिलउद्दीन शेख 28,348 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे. अलीफा अहमद को 2021 में पिता को मिले कुल 1,11,696 मतों से लगभग 9,000 कम मिले, लेकिन उनकी जीत का अंतर चार साल पहले नसीरुद्दीन के 46,987 वोटों के अंतर से अधिक है. मतगणना केंद्र के बाहर अलीफा ने अपनी जीत का श्रेय ‘लोगों के प्यार’ को दिया और ‘ममता बनर्जी की विकास की राजनीति में विश्वास जताने’ के लिए उन्हें धन्यवाद दिया. इससे पहले सोमवार सुबह आठ बजे से कालीगंज के पानीघाटा हाइस्कूल में मतगणना केंद्र पर वोटों की गिनती शुरू हुई. उधर, ‘आप’ के गोपाल इटालिया ने गुजरात की विसावदर और संजीव अरोड़ा ने पंजाब की लुधियाना पश्चिम सीट पर जीत दर्ज की. केरल में कांग्रेस नीत यूडीएफ ने सत्तारूढ़ एलडीएफ से नीलांबुर सीट छीनी. गुजरात में सत्तारूढ़ भाजपा ने कडी सीट बरकरार रखी.

उपचुनाव में जीत पर ममता ने दी बधाई

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version