भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर राज्य के चुनाव अधिकारियों को धमकाने और उन्हें मतदाता सूची के भावी पुनरीक्षण के दौरान निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन नहीं करने का निर्देश देने का आरोप लगाया.
By BIJAY KUMAR | July 28, 2025 11:17 PM
कोलकाता.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर राज्य के चुनाव अधिकारियों को धमकाने और उन्हें मतदाता सूची के भावी पुनरीक्षण के दौरान निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन नहीं करने का निर्देश देने का आरोप लगाया. इससे पहले, ममता ने राज्य सरकार के अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण के दौरान लोगों को परेशान न किया जाये. उन्होंने भाजपा और निर्वाचन आयोग पर मतदाता सूची में सुधार करने की आड़ में बांग्ला भाषी प्रवासियों, अल्पसंख्यकों, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और गरीबों को निशाना बनाकर वैध मतदाताओं को मतदाता सूची से हटाने का प्रयास करने का आरोप लगाया.
श्री मालवीय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अब खुलेआम निर्वाचन आयोग के अधिकारियों को धमकी दे रही हैं – कह रही हैं कि वे राज्य के लिए काम करते हैं और उन्हें राष्ट्रीय निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन नहीं करना चाहिए.’
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है