राज्य में तृणमूल का भाषा आंदोलन शुरू, निकाली गयीं रैलियां, आज बीरभूम में पदयात्रा में ममता होंगी शामिल

तृणमूल कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाजपा शासित राज्यों में बांग्ला भाषी श्रमिकों के कथित उत्पीड़न के खिलाफ रविवार को राज्य के विभिन्न हिस्सों में रैलियां निकालीं.

By AKHILESH KUMAR SINGH | July 28, 2025 1:16 AM
an image

भाजपा शासित राज्य में बांग्लाभाषी लोगों को प्रताड़ित करने का लगाया आरोप

मेयो रोड के पास शुरू होगा धरना-प्रदर्शन

तृणमूल कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाजपा शासित राज्यों में बांग्ला भाषी श्रमिकों के कथित उत्पीड़न के खिलाफ रविवार को राज्य के विभिन्न हिस्सों में रैलियां निकालीं. तृणमूल कार्यकर्ताओं ने कोलकाता के भवानीपुर और सियालदह तथा हुगली, बांकुड़ा, बीरभूम, कूचबिहार में मार्च निकाला. उनके हाथों में तख्तियां थीं जिनपर असम, ओडिशा, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और महाराष्ट्र में पुलिस द्वारा कथित तौर पर प्रवासी मजदूरों का किये जा रहे ‘उत्पीड़न और अत्याचार’ की बातें लिखी थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version