विधानसभा में मुख्यमंत्री के भाषणों पर तैयार होगी किताब
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विधानसभा में दिये गये ऐतिहासिक और नीतिगत भाषणों का संकलन अब पुस्तक के रूप में प्रकाशित किया जायेगा. विधानसभा सूत्रों के अनुसार, इस पुस्तक का प्रारूप तैयार कर लिया गया है और मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद इसे छपवाया जायेगा.
By BIJAY KUMAR | June 11, 2025 11:05 PM
कोलकाता.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विधानसभा में दिये गये ऐतिहासिक और नीतिगत भाषणों का संकलन अब पुस्तक के रूप में प्रकाशित किया जायेगा. विधानसभा सूत्रों के अनुसार, इस पुस्तक का प्रारूप तैयार कर लिया गया है और मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद इसे छपवाया जायेगा.
नीतियों व योजनाओं का उल्लेख
विधानसभा के डिप्टी स्पीकर आशीष बनर्जी ने कहा : ममता बनर्जी सिर्फ बंगाल की ही नहीं, देश की पहली निर्वाचित महिला मुख्यमंत्री हैं. उनके भाषण समकालीन राजनीति की दिशा और दशा को समझने में बेहद सहायक होंगे. यह पुस्तक शोधकर्ताओं, छात्रों और राजनीतिक विश्लेषकों के लिए एक अमूल्य स्रोत साबित होगी.
विस चुनाव से पहले प्रकाशन की तैयारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है