शिक्षा में पिछड़ रहे सुंदरवन के छात्रों को तैयार करने का बीड़ा उठाया युवक ने

इसके बावजूद शिक्षा दर काफी पिछड़ा हुआ है.

By GANESH MAHTO | July 26, 2025 1:24 AM
an image

बशीरहाट. उत्तर 24 परगना जिले के बशीरहाट उपखंड के सुंदरवन के सुदूर इलाकों में हमेशा से यह देखा गया है कि इलाके के छात्र शिक्षा में पिछड़े रहे हैं. सरकार ने कई जनहित परियोजनाएं शुरू की है. इसके बावजूद शिक्षा दर काफी पिछड़ा हुआ है. बशीरहाट के हड़ोआ थाना अंतर्गत हड़ोआ ब्रिज के पास सर्कस मैदान के सामने इलाके के एक युवक हबीबुर रहमान ने द सन सिटी वर्ल्ड स्कूल नामक एक विशेष शैक्षणिक संस्थान की स्थापना की है, जहां असहाय और गरीब प्रतिभाशाली छात्रों को कम खर्च में शिक्षा दी जायेगी, साथ ही कई ऐसे लोगों को मुफ्त उच्च-गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान की जायेगी, जो इसे वहन नहीं कर सकते. युवक हबीबुर रहमान ने कहा कि उन्होंने उन सभी प्रतिभाशाली छात्रों को शिक्षा की रोशनी में वापस लाने के लिए यह विशेष पहल की है, जो हमारे समाज में कहीं खो रहे हैं. साथ ही, वह इस लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहे हैं कि भविष्य में सुंदरवन के इस सुदूर इलाके से प्रतिभाशाली छात्र तैयार किए जायेंगे, जो समाज का चेहरा रोशन करेंगे और विभिन्न सरकारी और निजी क्षेत्रों में पहुंचकर अपने पैरों पर खड़े होंगे. युवक हबीबुर रहमान ने यह भी कहा कि सुंदरवन के इस सुदूर इलाके में बहुत से लोग पैसे की कमी के कारण उच्च शिक्षा हासिल नहीं कर पाते हैं.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version