संवाददाता, कोलकाता
शहरी क्षेत्रों में टोटो और ई-रिक्शा पर प्रतिबंध :
परिवहन मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि शहरी क्षेत्रों की मुख्य सड़कों पर टोटो और ई-रिक्शा चलाने की अनुमति नहीं है. उन्होंने बताया कि इससे जाम लग सकता है और सड़क दुर्घटनाएं हो सकती हैं. कल्याणी और पूर्व बर्दवान में पहले ही टोटो और ई-रिक्शा के परिचालन पर रोक लगा दी गयी है. अब सिलीगुड़ी के हिल कार्ट रोड और सेवक रोड पर भी ई-रिक्शा और टोटो पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. हालांकि, सिलीगुड़ी के ग्रामीण क्षेत्रों में इन वाहनों के परिचालन पर कोई रोक नहीं है, यहां लगभग 4000 टोटो और 3937 ई-रिक्शा हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है