दार्जिलिंग में टॉय ट्रेन का इंजन पटरी से उतरा, कोई हताहत नहीं

चालक या उसके सहायक को किसी प्रकार की चोट आने की कोई सूचना नहीं है.

By SANDIP TIWARI | April 25, 2025 10:50 PM
an image

सिलीगुड़ी. दार्जिलिंग जिले के सुकना के निकट शुक्रवार को दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे टॉय ट्रेन का इंजन पटरी से उतर गया. रेलवे अधिकारियों ने यह जानकारी दी. चालक या उसके सहायक को किसी प्रकार की चोट आने की कोई सूचना नहीं है. उन्होंने बताया कि इंजन न्यू जलपाईगुड़ी से कर्सियांग जा रहा था तभी सुकना के पास यह अचानक पटरी से उतर गया और बगल से गुजरती सड़क पर जा गिरा. एक अधिकारी ने बताया कि इंजन के पटरी से उतरने के पीछे ब्रेक फेल होना कारण हो सकता है, लेकिन जांच से ही वास्तविक कारण का पता चल सकेगा. वरिष्ठ रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं और इंजन को फिर से पटरी पर लाने का काम जारी है. दार्जिलिंग हिमालयन टॉय ट्रेन पहाड़ियों में पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है. इसे दो दिसंबर 1999 को यूनेस्को द्वारा ”वर्ल्ड हेरिटेज साइट” घोषित किया गया था.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version