योग्य सूची में नाम नहीं आने पर हाजरा मोड़ पर प्रदर्शन, पुलिस से झड़प, कई हिरासत में

उच्चतम न्यायालय के तीन अप्रैल के आदेश के बाद अपनी नौकरी गंवा चुके 25,753 शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों में से 400 से अधिक लोगों ने योग्य सूची में नाम नहीं आने पर सोमवार को दक्षिण कोलकाता में हाजरा क्रॉसिंग को अवरुद्ध कर दिया और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की मांग की. व्यस्त आशुतोष मुखर्जी रोड और हाजरा रोड क्रॉसिंग पर लगभग एक घंटे तक यातायात ठप रहा.

By BIJAY KUMAR | April 28, 2025 10:37 PM
feature

कोलकाता.

उच्चतम न्यायालय के तीन अप्रैल के आदेश के बाद अपनी नौकरी गंवा चुके 25,753 शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों में से 400 से अधिक लोगों ने योग्य सूची में नाम नहीं आने पर सोमवार को दक्षिण कोलकाता में हाजरा क्रॉसिंग को अवरुद्ध कर दिया और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की मांग की. व्यस्त आशुतोष मुखर्जी रोड और हाजरा रोड क्रॉसिंग पर लगभग एक घंटे तक यातायात ठप रहा.

एक प्रदर्शनकारी महिला ने सड़क के बीच में लेटकर विरोध जताया और एक पुलिस अधिकारी के अनुरोध के बावजूद नहीं हटी. नाम न बताने की शर्त पर एक शिक्षक ने कहा, “2016 से पहले एसएससी परीक्षा उत्तीर्ण करने के बावजूद हमें सामाजिक अपमान का सामना करना पड़ रहा है. एसएससी भवन के सामने भी अपनी मांगों को लेकर विरोध करते रहे हैं. सोमवार सुबह मुख्यमंत्री के आवास जाने के लिए जब उनका जुलूस बढ़ा तो जतीन दास पार्क के पास हाजरा मोड़ पर पुलिस ने उन्हें रोक दिया. बैरिकेड तोड़ कर सभी आगे बढ़ने की कोशिश करने लगे. हाजरा मोड़ पर इसे लेकर तनाव की स्थिति बन गयी. महिला व पुरुष पुलिस की गाड़ी के सामने बैठ गये. झड़प में दो लोग बीमार भी पड़ गये. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि वे लोग अयोग्य भी नहीं हैं, किसी भी भ्रष्टाचार से भी नहीं जुड़े हैं. अयोग्य बता कर उनका वेतन कैसे बंद कर दिया गया. योग्य की सूची में नाम शामिल करने की मांग उन्होंने की. प्रदर्शन कर रही एक शिक्षिका शताब्दी सरकार ने बताया कि जांच कर रही सीबीआइ ने भी अब तक यह साबित नहीं किया है कि वे लोग अयोग्य हैं. फिर स्कूल सेवा आयोग ने किस आधार पर उन्हें सड़क पर छोड़ दिया है.

प्रदर्शनकारी महिलाओं ने कहा कि शिक्षा विभाग कोई कदम नहीं उठा रहा है. इसलिए वे मुख्यमंत्री के पास जाना चाह रही हैं. उन्होंने कहा कि अब वे लोग जिंदा लाश की तरह हैं. उन्हें गोली मार दें, वे जीना नहीं चाहतीं हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version