एनएच 19 पर पलटा प्लास्टिक बैग लदा ट्रेलर, चालक घायल
इस हादसे में ट्रेलर का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
By GANESH MAHTO | June 9, 2025 12:10 AM
जामुड़िया. जामुड़िया थाना क्षेत्र के श्रीपुर फांड़ी अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर बोगड़ा और चंदा मोड़ के बीच रविवार सुबह एक सड़क दुर्घटना में प्लास्टिक बैग से लदा एक ट्रेलर पलट गया. इस हादसे में ट्रेलर का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
प्रत्यक्षदर्शी और एक अन्य चालक, मनोज कुमार ने बताया कि यह दुर्घटना रविवार सुबह करीब पांच बजे हुई. उनकी जानकारी के अनुसार, एक गैस टैंकर ने ट्रेलर को बगल से टक्कर मार दी, जिसके परिणामस्वरूप ट्रेलर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया. दुर्घटना में ट्रेलर के चालक को अंदरूनी चोटें आई हैं. स्थानीय लोगों और प्रशासन की त्वरित मदद से घायल चालक को इलाज के लिए आसनसोल जिला अस्पताल पहुंचाया गया. मनोज कुमार ने आगे बताया कि ट्रेलर में प्लास्टिक बैग की सामग्री भरी हुई थी और दुर्घटना में लॉरी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी है. उन्होंने यह भी बताया कि यह ट्रेलर हल्दिया से उत्तराखंड जा रहा था.
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है