Home पश्चिम-बंगाल कोलकाता Train News : अब 20 मिनट पहले आसनसोल पहुंचेगी बाघ एक्सप्रेस

Train News : अब 20 मिनट पहले आसनसोल पहुंचेगी बाघ एक्सप्रेस

0
Train News : अब 20 मिनट पहले आसनसोल पहुंचेगी बाघ एक्सप्रेस

Train News : रेलवे ने बाघ एक्सप्रेस की समय सारणी में बदलाव किया है. 25 अक्तूबर से 13020 काठगोदाम से हावड़ा के बीच चलने वाले बाघ एक्सप्रेस की रफ्तार में बढ़ोतरी करते हुए इसके समय में बदलाव किया गया है. आसनसोल यह ट्रेन सुबह 5:50 बजे पहुंचती थी. इसमें 20 मिनट का सुधार करते हुए अब 5:30 में पहुंचेगी.

समस्तीपुर से आसनसोल के बीच समय सारणी जस की तस रहेगी.

रानीगंज में समय सारणी के अनुसार सुबह 6.17 की जगह 6 बजे, अंडाल 6.33 की जगह 6:15, दुर्गापुर 6.49 की जगह 6.31 और पानागढ़ 7.04 की जगह सुबह 6:46 में पहुंचेगी. समस्तीपुर से आसनसोल के बीच समय सारणी जस की तस रहेगी.

Also Read : Local Train News : अब स्टेशनों पर लोकल ट्रेन रुकेगी महज 30 सेकेंड के लिये, जानें क्या है कारण

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version