Train News : रेलवे की बड़ी घोषणा, दीपवाली और छठ पूजा में चलेंगी स्पेशल ट्रेन
Train News : रेलवे ने 03007/03008 हावड़ा-खातीपुरा-हावड़ा स्पेशल और 03509/03510 आसनसोल-खातीपुरा-आसनसोल स्पेशल की सेवा को उसके मौजूदा मार्ग, समय, संरचना और ठहराव के साथ जारी रखने का निर्णय लिया है.
By Shinki Singh | October 19, 2024 6:22 PM
Train News : पश्चिम बंगाल में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ से निपटने के लिए हावड़ा-खातीपुरा-हावड़ा स्पेशल और आसनसोल-खातीपुरा-आसनसोल स्पेशल ट्रेन (Special Train) का परिचालन जारी रहेगा. दिवाली और छठ के दौरान यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए रेलवे का लक्ष्य यात्रियों को सुविधाजनक और आरामदायक परिवहन विकल्प उपलब्ध कराना है. पूजा के मौसम में यात्रा की बढ़ती मांग के कारण अक्सर ट्रेन टिकट हासिल करने में चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. रेलवे ने 03007/03008 हावड़ा-खातीपुरा-हावड़ा स्पेशल और 03509/03510 आसनसोल-खातीपुरा-आसनसोल स्पेशल की सेवा को उसके मौजूदा मार्ग, समय, संरचना और ठहराव के साथ जारी रखने का निर्णय लिया है.
हावड़ा-खातिपुरा स्पेशल प्रत्येक रविवार को हावड़ा से होगी रवाना
03007 हावड़ा-खातिपुरा स्पेशल 24 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को हावड़ा से रवाना होगी (08 ट्रिप) और 03008 खातीपुरा-हावड़ा स्पेशल 26 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार को खातीपुरा से रवाना होगी (08 ट्रिप). 03509 आसनसोल-खातिपुरा स्पेशल 26 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार को आसनसोल से रवाना होगी (09 ट्रिप) और 03510 खातीपुरा-आसनसोल स्पेशल 27 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को खातीपुरा से रवाना होगी (09 ट्रिप).
पूजा के मौसम में यात्रा की बढ़ती मांग के कारण अक्सर ट्रेन टिकट हासिल करने में चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. रेलवे ने 03131/03132 सियालदह-गोरखपुर-सियालदह स्पेशल ट्रेन को उसके मौजूदा मार्ग, समय, संरचना और ठहराव के अनुसार चलाने का निर्णय लिया है. 03131 सियालदह-गोरखपुर स्पेशल 30 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार और सोमवार को सियालदह से रवाना होगी (17 ट्रिप) और 03132 गोरखपुर-सियालदह स्पेशल ट्रेन एक दिसंबर तक प्रत्येक रविवार और मंगलवार को गोरखपुर से रवाना होगी (17 ट्रिप).