कोलकाता. पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के रायदीघी तट के पास समुद्र में मछली पकड़ने के दौरान एक ट्रॉलर के नीचे पाइप फटने से वह डूब गया. इस ट्रॉलर पर सवार सभी 13 मछुआरों को दूसरे ट्रॉलर की मदद से सुरक्षित बचा लिया गया है. जानकारी के अनुसार, एफबी भाई-भाई नामक ट्रॉलर 27 जून को रायदीघी से मछली पकड़ने के लिए समुद्र में रवाना हुआ था. मछली पकड़ने के बाद जब ट्रॉलर रायदीघी लौट रहा था, तभी उसके निचले हिस्से में लगा पाइप फट गया और ट्रॉलर डूबने लगा. ठीक उसी समय पास में ही ””””””””एफबी अब्बा मायेर दोआ”””””””” नाम का एक और ट्रॉलर मौजूद था. उसने डूबते हुए ट्रॉलर को देखकर तुरंत मदद के लिए हाथ बढ़ाया और एक-एक करके सभी 13 मछुआरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. रायदीघी फिशरमैन वेलफेयर ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष आलोक हालदार ने बताया कि बचाये गये सभी 13 मछुआरे फिलहाल स्वस्थ हैं और उन्हें रायदीघी तट पर वापस ले आया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें