हावड़ा नगर निगम कार्यालय में गिरा पेड़, दो कर्मचारियों की दर्दनाक मौत

हावड़ा नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन कार्यालय के ठीक सामने बुधवार सुबह पांच बजे के करीब अचानक पेड़ गिरने से नगर निगम के दो कर्मचारियों की दर्दनाक मौत हो गयी.

By AKHILESH KUMAR SINGH | July 3, 2025 1:23 AM
feature

भाजपा ने घटना के लिए एचएमसी प्रशासनिक बोर्ड को ठहराया जिम्मेदार

हावड़ा नगर निगम (एचएमसी) के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन कार्यालय के ठीक सामने बुधवार सुबह पांच बजे के करीब अचानक पेड़ गिरने से नगर निगम के दो कर्मचारियों की दर्दनाक मौत हो गयी. इनकी पहचान उमेश महतो और नूर मोहम्मद के तौर पर हुई है. बताते हैं कि बुधवार सुबह घटना के वक्त दोनों एचएमसी कर्मी गेट पर खड़े होकर अखबार पढ़ रहे थे, तभी एक जोरदार आवाज के साथ उन पर भारी-भरकम यूकेलिप्टस का पेड़ आ गिरा. उमेश महतो और नूर मोहम्मद की मौत मौके पर ही हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार, उमेश महतो हावड़ा नगर निगम में स्प्रे मैन, जबकि नूर मोहम्मद सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्यरत थे. उमेश महतो स्वास्थ्य विभाग के स्थायी कर्मचारी थे, जबकि नूर मोहम्मद अस्थायी कर्मी थे. नूर मोहम्मद को सुबह 6 बजे अपनी ड्यूटी समाप्त करनी थी. घर जाने से पंद्रह मिनट पहले पेड़ उनके ऊपर गिर गया.

इसके कभी भी गिरने का खतरा था. सवाल उठता है कि इतने समय से पेड़ झुका होने के बावजूद उसे काटने की पहल क्यों नहीं की गयी ?

भाजपा का दावा है कि पेड़ खतरनाक स्थिति में था. एचएमसी को सूचना देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गयी. स्थानीय भाजपा नेता उमेश राय ने कहा पेड़ बिना किसी तूफान के गिरा. एचएमसी को दो लोगों की मौत की जिम्मेदारी लेनी होगी.

एचएमसी कार्यालय पहुंचे मंत्री फिरहाद हकीम

हावड़ा. पेड़ गिरने से दो कर्मचारियों की मौत की घटना के बाद नगर विकास मंत्री फिरहाद हकीम हावड़ा नगर निगम मुख्यालय पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया. इसके बाद निगम अधिकारियों के साथ बैठक की. हकीम ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को घटना की जानकारी होते ही उन्होंने मुझे स्थिति को देखने का निर्देश दिया. यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. हमने मृतकों के परिजनों से बात की है. जो अस्थायी कर्मचारी था, उसकी जगह परिवार के किसी एक व्यक्ति को नौकरी दी जायेगी. इसके अलावा नगर निगम दोनों मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये का आर्थिक मुआवजा दे रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version