पेड़ों का होगा ऑडिट, वेटलैंड्स को लेकर भी लिये गये फैसले

हावड़ा में पेड़ गिरने से हुई मौत पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नाराजगी जतायी है.

By SUBODH KUMAR SINGH | July 5, 2025 1:07 AM
an image

संवाददाता, कोलकाता

हावड़ा में पेड़ गिरने से हुई मौत पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नाराजगी जतायी है. इसके बाद कोलकाता नगर निगम के मेयर फिरहाद हकीम ने घोषणा करते हुए कहा कि कोलकाता शहर के सभी पेड़ों का ऑडिट किया जायेगा. शुक्रवार को मेयर ने कहा कि बोरो और उद्यान विभाग हमारे शहर के सभी पेड़ों का निरीक्षण करेंगे. वे संयुक्त रूप से घूम-घूम कर सभी बड़े पेड़ों का निरीक्षण करेंगे. खासकर उन जगहों पर, जहां लोग सुबह की सैर करते हैं, जैसे रवींद्र सरोवर और सुभाष सरोवर, सभी पेड़ों का निरीक्षण किया जायेगा. मेयर ने यह भी कहा कि हमारे शहर में कई पेड़ गिरे हुए हैं. हमें यह देखने की जरूरत है कि उनकी ऊंचाई 10 से 12 फीट न हो. उन्होंने कहा कि वेटलैंड्स को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये हैं, ताकि वेटलैंड्स में कोई अवैध निर्माण न हो. वेटलैंड्स को विभिन्न तरीकों से उपयोग करने की योजना बनायी जा रही है. उन्होंने जोर देकर कहा कि वेटलैंड आज कोलकाता का खजाना है. वेटलैंड्स को खूबसूरती से सजाया जायेगा, ताकि वेटलैंड्स को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version