तृणमूल सरकार दूर नहीं कर पा रही लोगों की समस्याएं : दिलीप

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता दिलीप घोष ने गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर राज्य के लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं करने का आरोप लगाया.

By AKHILESH KUMAR SINGH | May 30, 2025 12:04 AM
an image

संवाददाता, कोलकाता

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता दिलीप घोष ने गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर राज्य के लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं करने का आरोप लगाया. उन्होंने यह टिप्पणी बेरोजगार शिक्षकों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने की इच्छा व्यक्त करने के संदर्भ में की. पत्रकारों से बात करते हुए घोष ने कहा कि पश्चिम बंगाल में कई समस्याएं हैं, लेकिन मुख्यमंत्री इन समस्याओं को हल करने के बजाय उन्हें और बढ़ा रही हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि अगर मुख्यमंत्री चाहतीं, तो योग्य और अयोग्य शिक्षकों की सूची आसानी से बनायी जा सकती थी. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. दिलीप घोष ने कहा कि ममता बनर्जी के इस रवैये से तंग आकर अब लोग मदद के लिए प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री के पास जा रहे हैं. लोगों को उम्मीद है कि यदि उन्हें मुख्यमंत्री से मदद नहीं मिल पा रही है, तो प्रधानमंत्री निश्चित रूप से उनके लिए कुछ करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि यदि कोई प्रधानमंत्री से मिलना चाहता है, तो निश्चित रूप से मिल सकता है और इसमें किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version