तृणमूल कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर लगाया फंड रोकने का आरोप

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुरुवार को पश्चिम बंगाल दौरे पर अलीपुरदुआर में एक गैस वितरण परियोजना की आधारशिला रखने और रैली को संबोधित करने से ठीक पहले तृणमूल कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर एक बार फिर राज्य की लगभग 1.7 लाख करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि रोकने का आरोप लगाया.

By AKHILESH KUMAR SINGH | May 29, 2025 11:59 PM
an image

कोलकाता/नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुरुवार को पश्चिम बंगाल दौरे पर अलीपुरदुआर में एक गैस वितरण परियोजना की आधारशिला रखने और रैली को संबोधित करने से ठीक पहले तृणमूल कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर एक बार फिर राज्य की लगभग 1.7 लाख करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि रोकने का आरोप लगाया. राज्यसभा में तृणमूल की उपनेता सागरिका घोष ने एक वीडियो संदेश में कहा : हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बंगाल आने का स्वागत करते हैं. हम प्रधानमंत्री को यह भी याद दिलाना चाहते हैं कि केंद्र सरकार पर बंगाल का अभी भी 1.7 लाख करोड़ रुपये बकाया है. क्या प्रधानमंत्री बंगाल के लोगों को बताएंगे कि यह पैसा बंगाल को क्यों नहीं दिया जा रहा और कब दिया जाएगा? तृणमूल नेता ने केंद्र पर गैर-राजग दलों के शासन वाले राज्यों के साथ भेदभाव करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा : श्री नरेंद्र मोदी एक ‘प्रवासी पक्षी’ की तरह हैं. वह बंगाल में तभी आते हैं, जब चुनाव होने वाले होते हैं. लेकिन श्री मोदी बार-बार भाजपा शासित राज्यों और विपक्ष शासित राज्यों के बीच भेदभाव करते हैं. वह बार-बार बंगाल के लोगों के साथ भेदभाव करते हैं. हम प्रधानमंत्री से इस भेदभाव को रोकने का आग्रह करते हैं. पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसी संदर्भ में, तृणमूल के राज्यसभा सदस्य साकेत गोखले ने ””एक्स”” पर एक पोस्ट में आरोप लगाया कि पिछले राज्य चुनावों में उनकी पार्टी द्वारा भाजपा को हराने के बाद से बंगाल को वंचित किया जा रहा है. गोखले ने कहा : आज ‘प्रवासी पक्षी’ बंगाल की ओर उड़ रहे हैं, क्योंकि अगले साल चुनाव हैं. 2021 में जब से तृणमूल ने उनकी पार्टी भाजपा को हराया है, तब से बंगाल के लोगों को केवल वंचित होना पड़ा है.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version