कल्याणी. नदिया जिले के कालीगंज विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव सोमवार को प्रतिकूल मौसम के बीच हुआ. सुबह से हो रही रुक-रुक कर बारिश की वजह से मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या कम देखी गयी. हालांकि कुछ इलाकों में बारिश थमने के बाद लोग छाता लेकर बूथों तक पहुंचे, लेकिन कुल मिलाकर मतदान दर अपेक्षा से कम रही. उपचुनाव के दौरान भाजपा ने आरोप लगाया कि कुछ मतदान केंद्रों पर उनके एजेंटों को बैठने नहीं दिया जा रहा है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए तृणमूल उम्मीदवार अलीफा अहमद ने कहा कि इसमें तृणमूल की कोई भूमिका नहीं है. तृणमूल कांग्रेस की ओर से मैदान में उतरीं अलीफा अहमद ने पलाशी स्थित मीरा बालिका विद्यानायकन स्कूल के बूथ पर अपना वोट डाला. यह वही सीट है जिस पर कभी उनके पिता विधायक थे. मतदान के बाद अलीफा ने कहा,“हम दो राजनीतिक दलों से ही नहीं, बल्कि मौसम से भी लड़ाई लड़ रहे हैं. बारिश के चलते मतदान प्रतिशत कम है, लेकिन हम कोशिश कर रहे हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग बाहर निकल कर वोट करें.”अलीफा ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए निर्वाचन आयोग का आभार जताया और कहा कि जनता को डर के बिना मतदान करना चाहिए.
संबंधित खबर
और खबरें