बैरकपुर में भी तृणमूल ने रैली निकाल किया विरोध प्रदर्शन
भाजपा शासित राज्यों में बांग्ला बोलने वाले लोगों के साथ हो रहे कथित उत्पीड़न के खिलाफ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को विरोध मार्च निकाला. विभिन्न जिलों में भी तृणमूल ने विरोध रैली निकाली.
By BIJAY KUMAR | July 16, 2025 11:16 PM
बैरकपुर
.भाजपा शासित राज्यों में बांग्ला बोलने वाले लोगों के साथ हो रहे कथित उत्पीड़न के खिलाफ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को विरोध मार्च निकाला. विभिन्न जिलों में भी तृणमूल ने विरोध रैली निकाली. इसी क्रम में उत्तर 24 परगना के टीटागढ़, खड़दह, बैरकपुर, भाटपाड़ा समेत अन्य कई इलाकों में तृणमूल कांग्रेस की ओर से विरोध रैली निकाली गयी. टीटागढ़ में रैली का नेतृत्व बैरकपुर के विधायक राज चक्रवर्ती ने किया. टीटागढ़ ब्रह्मस्थान से शुरू होकर रैली टीटागढ़ टाटा गेट तक गयी. मौके पर टीटागढ़ नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन प्रशांत चौधरी, टीटागढ़ नगरपालिका के चेयरमैन कमलेश साव समेत अन्य उपस्थित थे. इसी तरह से बैरकपुर शहर तृणमूल युवा कांग्रेस ने बैरकपुर के 14 नंबर रेलगेट से बैरकपुर चिड़ियामोड़ चौराहे तक रैली निकाली. मौके पर श्री राज चक्रवर्ती के अलावा बैरकपुर नगरपालिका के चेयरमैन उत्तम दास समेत अन्य नेता व कार्यकर्ता थे. इसी तरह से जिले के अन्य इलाकों में भी इसी मुद्दे को लेकर तृणमूल की ओर से विरोध रैली निकाली गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है