कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के नरेंद्रपुर थाने की पुलिस और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता सुदीप नाडु की हत्या के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम सुशांत दास उर्फ लादेन, आशादुल मंडल उर्फ काला बाबू और राजा बनिक हैं. आरोपियों के खिलाफ हत्या और आपराधिक साजिश की शिकायत दर्ज की गयी है. विष्णुपुर थाना क्षेत्र के निवासी सुदीप का क्षत-विक्षत शव गत पांच जुलाई को नरेंद्रपुर थाना क्षेत्र से बरामद किया गया था. नरेंद्रपुर थाना पुलिस और जिला पुलिस के एसओजी ने संयुक्त रूप से जांच शुरू की. सबसे पहले नरेंद्रपुर थाना क्षेत्र के नतूनहाट इलाके के निवासी सुशांत को गिरफ्तार किया गया. उससे पूछताछ के बाद आशादुल मंडल का नाम सामने आया. जांच में पता चला कि दोनों आरोपियों की सुदीप से पुरानी दुश्मनी थी. साथ ही आरोपियों के खिलाफ कई थानों में हत्या, डकैती और मारपीट सहित कई मामले दर्ज हैं. दोनों से पूछताछ के बाद पुलिस को राजा नाम के एक वाहन चालक का पता चला. उसे नदिया के राणाघाट इलाके से गिरफ्तार किया गया. वह महानगर के नेताजीनगर इलाके का निवासी है. आरोप है कि सुदीप की हत्या के बाद राजा की कार से ही शव को ठिकाने लगाया गया था. पुलिस मामले से जुड़े हर पहलू की जांच कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें