संवाददाता, कोलकाता.
केंद्रीय मंत्री व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने सोमवार को राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार पर महानगर में लॉ कॉलेज की एक छात्रा के साथ उसके कॉलेज परिसर में कथित सामूहिक दुष्कर्म के मामले के बाद राज्य में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों को लेकर हमला बोला. सोमवार को संवाददाताओं से बातचीत में श्री मजूमदार ने कहा कि पिछले आठ महीनों में ऐसी दो घटनाएं हुई हैं, पहली आरजी कर मेडिकल कॉलेज में जूनियर चिकित्सक के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या और हाल ही में दक्षिण कोलकाता के एक लॉ कॉलेज में एक छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला.
इन दोनों घटनाओं ने राज्य के शिक्षण संस्थानों में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिये हैं. पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष ने राज्य सरकार पर लोकतंत्र को नष्ट करने का भी आरोप लगाया और दावा किया कि पुलिस बल सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस का कैडर बन गया है. इसके अलावा श्री मजूमदार ने कहा कि ममता बनर्जी सरकार ने यहां पूरे लोकतंत्र को बर्बाद कर दिया है, और पुलिस इस तरह से व्यवहार कर रही है जैसे कोई पुलिस ही नहीं है. यह ममता बनर्जी की पार्टी का एक कैडेट है, जो वर्दी में है. इसलिए, बार-बार, वे इस तरह से व्यवहार कर रहे हैं, सभी को विरोध करने से रोक रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है