इको पार्क में तृणमूल नेता ने दिलीप को दी शादी की बधाई

राजनीतिक अटकलें तेज

By SANDIP TIWARI | May 4, 2025 11:03 PM
feature

राजनीतिक अटकलें तेज कोलकाता. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष की शादी और उसके बाद दीघा में जगन्नाथ मंदिर के उद्घाटन समारोह में पत्नी के साथ जाकर मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद से ही चर्चा में हैं. रोजाना की तरह ही रविवार सुबह न्यूटाउन स्थित इको पार्क में मॉर्निंग वॉक के दौरान राजारहाट न्यूटाउन तृणमूल के युवा अध्यक्ष और उत्तर 24 परगना जिला परिषद के सदस्य मोहम्मद आफताबुद्दीन ने उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट किया और शादी की बधाई दी. राजनीतिक हलकों में इस बात को लेकर चर्चा काफी तेज हो गयी है. जानकारी के अनुसार, दिलीप घोष को उनकी शादी की बधाई देने स्थानीय तृणमूल नेता आफताबुद्दीन आये थे और उन्होंने फूलों का गुलदस्ता भेंट किया. इसे लेकर दिलीप घोष ने कहा है कि वह हमारे पड़ोसी हैं. वह पहले हमारे खिलाफ थे, अब फूलों का गुलदस्ता देने आये थे. अब हर कोई मुझे नेता के रूप में स्वीकार करता है. भाजपा का नेता हूं, अब पूरे समाज के लोग, अलग-अलग पार्टियों के लोग मुझे नेता के रूप में स्वीकार करते हैं. मुझे नहीं पता कि उन्होंने मुझ में क्या गुण देखा है. मालूम हो कि हाल ही में दीघा में जगन्नाथ मंदिर के उद्घाटन समारोह में भाजपा नेता दिलीप घोष अपनी पत्नी के साथ शामिल हुए थे, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद से भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं में काफी रोष है. अब तृणमूल नेता द्वारा फूलों का गुलदस्ता भेंट को लेकर उनके पार्टी बदलने की भी चर्चा होने लगी है. हालांकि उन्होंने इस संबंध में पहले ही इन अटकलों को खारिज किया है.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version