तृणमूल नेता का शव जंगल में पेड़ से लटकता मिला

पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत नारायणगढ़ थाना के डहरपुर इलाके में खड़गपुर - बालासोर मुख्य सड़क के पास जंगल से एक तृणमूल नेता का शव संदिग्ध परिस्थिति में बरामद किया गया.

By AKHILESH KUMAR SINGH | June 12, 2025 1:59 AM
an image

खड़गपुर. पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत नारायणगढ़ थाना के डहरपुर इलाके में खड़गपुर – बालासोर मुख्य सड़क के पास जंगल से एक तृणमूल नेता का शव संदिग्ध परिस्थिति में बरामद किया गया. पुलिस ने उसका शव जंगल में एक पेड़ से लटकते अवस्था में बरामद किया. पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक का नाम प्रभात जाना (40) था. वह सबंग इलाके का मूल निवासी था, लेकिन विवाह के बाद से वह नारायणगढ़ के मकरामपुर ग्राम पंचायत के सूरतपुर इलाके में अपने ससुराल में रहता था. स्थानीय लोगों ने सर्वप्रथम सड़क के किनारे उसकी स्कूटी देखी और थोड़ी ही दूर जंगल में उसका शव पेड़ से लटकता पाया गया.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version