संवाददाता, कोलकाता
बालागढ़ से तृणमूल कांग्रेस विधायक मनोरंजन व्यापारी सोमवार को विधानसभा में अचानक बीमार पड़ गये. प्राथमिक चिकित्सा के बाद उन्हें एसएसकेएम (पीजी) अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना उस वक्त हुई जब वह सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले लॉबी के रास्ते सदन में प्रवेश कर रहे थे.
विधानसभा की लॉबी उस समय लगभग खाली थी. अचानक चलते-चलते मनोरंजन व्यापारी मुंह के बल गिर पड़े और तुरंत बेहोश हो गये. यह देख पक्ष-विपक्ष के कई विधायक मौके पर पहुंचे. सबसे पहले आइएसएफ विधायक नौशाद सिद्दीकी ने उनकी मदद की दी. उन्होंने उनके चेहरे और आंखों पर पानी डालकर होश में लाने की कोशिश की. थोड़ी ही देर में भाजपा विधायक और पेशे से डॉक्टर अजय पोद्दार भी मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभालने की कोशिश की.
विधानसभा के डॉक्टरों को तुरंत सूचना दी गयी. जांच के बाद पाया गया कि विधायक का रक्तचाप बहुत अधिक था. मधुमेह की भी जांच की गयी. होश में लाने की तमाम कोशिशों के बावजूद जब उन्हें होश नहीं आया तो उन्हें आइसीयू एंबुलेंस के जरिये एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने बताया कि 70 वर्षीय मनोरंजन व्यापारी उच्च रक्तचाप के कारण बेहोश हुए थे. फिलहाल उनकी हालत स्थिर बतायी जा रही है, लेकिन डॉक्टर लगातार उनकी निगरानी कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है