पीएम की रैली में जा रहे भाजपा कार्यकर्ताओं की बसों में तोड़फोड़

अलीपुरद्वार में प्रधानमंत्री की सभा में शामिल होने जा रहे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं की बसों में तोड़फोड़ और मारपीट का आरोप लगा है. भाजपा ने इस हमले के पीछे सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस का हाथ बताया है. हालांकि तृणमूल ने इन आरोपों से इनकार किया है.

By BIJAY KUMAR | May 29, 2025 11:05 PM
feature

कोलकाता.

अलीपुरद्वार में प्रधानमंत्री की सभा में शामिल होने जा रहे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं की बसों में तोड़फोड़ और मारपीट का आरोप लगा है. भाजपा ने इस हमले के पीछे सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस का हाथ बताया है. हालांकि तृणमूल ने इन आरोपों से इनकार किया है. जानकारी के अनुसार, कूचबिहार के दिनहाटा शिमुलतला में एक बस के पहुंचने पर उसमें तोड़फोड़ की गयी. इसी तरह, कूचबिहार के देवानहाट के बालासी से अलीपुरद्वार जाते समय एक और बस में तोड़फोड़ करने का आरोप लगा है. भाजपा का यह भी आरोप है कि शीतलकूची में भाजपा कार्यकर्ताओं को टोटो से उतारकर उनकी पिटाई की गयी, जिसमें तीन कार्यकर्ता घायल हुए हैं. उन्हें माथाभांगा महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिले के भाजपा नेता अजय राय ने कहा कि बुधवार की रात से ही कूचबिहार के दिनहाटा सहित अन्य इलाकों में आतंक का वातावरण बनाया गया. तृणमूल की गुंडा वाहिनी ने बसों में तोड़फोड़ की और भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले भी किये. वहीं, जिले के तृणमूल प्रवक्ता और पूर्व सांसद पार्थ प्रतिम राय ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि इस घटना से तृणमूल का कोई भी जुड़ा हुआ नहीं है. स्थानीय तौर पर विवाद के कारण ही घटना हुई होगी. उधर, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version