भाजपा ने देश में लगा दी है सुपर इमरजेंसी : ममता

सुश्री बनर्जी ने भाजपा के लोकतंत्र की रक्षा करने के दावों पर सवाल उठाते हुए कहा कि भाजपा आपातकाल के खिलाफ बात करती है, जबकि उसने देश में सुपर इमरजेंसी लागू कर दी है. प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए उन्होंने पूछा, “ आप (प्रधानमंत्री) कहते हैं कि सत्ता परिवर्तन से बंगाल में विकास आयेगा, लेकिन पिछले 11 वर्षों में आपने देश के विकास के लिए क्या किया है?

By BIJAY KUMAR | July 21, 2025 11:23 PM
an image

कोलकाता.

अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच तृणमूल कांग्रेस ने सोमवार को धर्मतला के विक्टोरिया हाउस के पास शहीद दिवस रैली में अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री और तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी मुख्य वक्ता रहीं और उन्होंने भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला. सुश्री बनर्जी ने भाजपा के लोकतंत्र की रक्षा करने के दावों पर सवाल उठाते हुए कहा कि भाजपा आपातकाल के खिलाफ बात करती है, जबकि उसने देश में सुपर इमरजेंसी लागू कर दी है. प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए उन्होंने पूछा, “ आप (प्रधानमंत्री) कहते हैं कि सत्ता परिवर्तन से बंगाल में विकास आयेगा, लेकिन पिछले 11 वर्षों में आपने देश के विकास के लिए क्या किया है? मुख्यमंत्री की यह तीखी प्रतिक्रिया प्रधानमंत्री मोदी की हालिया बंगाल रैली के जवाब में आयी, जहां उन्होंने भाजपा को बंगाली अस्मिता की सच्ची रक्षक पार्टी बताया था और झूठ, अराजकता और लूट के शासन का अंत करने का आह्वान किया था. पीओके नहीं ले पाये और बंगाल का सपना देख रहे हैं : बंगाली मतदाताओं से जुड़ने की प्रधानमंत्री मोदी की कोशिशों पर तंज कसते हुए ममता ने कहा, “ आप बंगाल आते हैं, टेलीप्रॉम्प्टर देखकर बंगाली में बोलते हैं और सोचते हैं कि आप हमारा दिल जीत सकते हैं? आप पीओके (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) भी नहीं ले पाये, लेकिन आप बंगाल का सपना देख रहे हैं.”

महिला सुरक्षा के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने बंगाल की तुलना भाजपा शासित राज्यों से करते हुए दावा किया, “भाजपा को पहले यह जवाब देना चाहिए कि उनके राज्यों में महिलाओं को इस तरह के अत्याचारों का सामना क्यों करना पड़ रहा है. बंगाल हिंसा के मामलों में तुरंत कार्रवाई करता है. तृणमूल महिलाओं के खिलाफ किसी भी तरह के अत्याचार के खिलाफ है. बंगाल में दो छात्राओं पर आपराधिक घटना होने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार किया. भाजपा शासित प्रदेशों में महिलाओं पर होने वाले आपराधिक मामलों पर नेताओं को जवाब देना चाहिए.”

रोजगार के मुद्दे पर साधा निशाना : सभा मंच से तृणमूल सुप्रीमो ने रोजगार के मुद्दे पर भी भाजपा व केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वे (भाजपा नेता) कह रहे हैं कि बंगाल के लोगों को रोजगार के लिए बाहर जाना पड़ रहा है. उन्हें विदेश मंत्रालय के आंकड़ों पर गौर करने की जरूरत है, जिसमें 2014 से अब तक 17,10,890 लोगों के देश छोड़कर चले जाने की बात का उल्लेख है. तृणमूल सरकार ने बंगाल में बेरोजगारी 40 प्रतिशत कम कर दी है. सत्ता में आने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रति वर्ष दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था, ऐसा अभी तक नहीं हुआ.

दीघा के जगन्नाथ धाम के तर्ज पर बनेगा दुर्गा मंदिर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version