‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक में शामिल होगी तृणमूल

तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी शनिवार को विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस (इंडिया) की बैठक में शामिल होंगे. पार्टी ने यह जानकारी दी है.

By SUBODH KUMAR SINGH | July 19, 2025 12:43 AM
an image

एजेंसियां, कोलकाता/नयी दिल्ली

तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी शनिवार को विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस (इंडिया) की बैठक में शामिल होंगे. पार्टी ने यह जानकारी दी है. एक सूत्र के अनुसार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पार्टी संसद के आगामी माॅनसून सत्र के शुरू होने से पहले रविवार को होनेवाली सर्वदलीय बैठक में शामिल नहीं होगी. तृणमूल 21 जुलाई को शहीद दिवस रैली की तैयारियों में व्यस्त है. हालांकि, पार्टी ने एक बयान में कहा कि शुरुआत में तृणमूल दिल्ली में आयोजित होनेवाली ‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक में शामिल नहीं होने वाली थी, लेकिन अब यह बैठक ऑनलाइन होने जा रही है, तो पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी इसमें शामिल होंगे. तृणमूल 21 जुलाई को ‘शहीद दिवस’ के रूप में मनाती है. यह दिवस कांग्रेस के उन 13 समर्थकों की याद में मनाया जाता है, जिन्हें 1993 में राज्य सचिवालय से राइटर्स बिल्डिंग तक मार्च के दौरान पुलिस ने गोली मार दी थी.

उस समय पश्चिम बंगाल में माकपा के नेतृत्व वाला वाममोर्चा सत्ता में था. उस समय राज्य की मौजूदा मुख्यमंत्री बनर्जी राज्य युवा कांग्रेस की प्रमुख थीं और उन्होंने एक जनवरी 1998 को तृणमूल के गठन के बाद भी हर साल इस दिन रैली आयोजित करना जारी रखा.

देश में मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर चर्चा के लिए ‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं की ऑनलाइन बैठक शनिवार शाम को होगी. यह बैठक सोमवार से शुरू होने वाले संसद के माॅनसून सत्र से ठीक पहले होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version