मछलियों के चारा से लदा ट्रक दुकानों के ऊपर गिरा, दो जख्मी

पांचों दुकानों के बंद होने के कारण एक बड़ा हादसा होते होते टल गया.

By GANESH MAHTO | May 27, 2025 1:02 AM
an image

पांच दुकानें क्षतिग्रस्त खड़गपुर. पश्चिम मेदिनीपुर जिले के पिंगला थाना क्षेत्र के हाजरा बागान इलाके में मछलियों के चारा से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पांच दुकानों के ऊपर गिर पड़ा. जिससे पांचों दुकानें क्षतिग्रस्त हो गयीं. इस दौरान दो लोग जख्मी हो गये. पांचों दुकानों के बंद होने के कारण एक बड़ा हादसा होते होते टल गया. मालूम हो कि मछलियों से लदा ट्रक मुंडमारी से मोयना इलाके की ओर जा रहा था. गति अवस्था में ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर दुकानों के ऊपर गिरकर पलट गया. जिससे पांच दुकानें क्षतिग्रस्त हो गयीं. ट्रक का चालक और खलासी बुरी तरह से जख्मी हो गये. दुर्घटना के कारण इलाके में यातायात बाधित हो गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस इलाके में पहुंचकर परिस्थिति को सामान्य किया. दोनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रक ओवरलोडेड था जिसके कारण यह हादसा हुआ. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version