दुर्गापुर में साइबर ठगी के दो आरोपी झारखंड से अरेस्ट

आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट (एडीपीसी) की ओर से साइबर अपराध रोकने के लिए लगातार जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं.

By SUBODH KUMAR SINGH | July 25, 2025 1:02 AM
an image

दुर्गापुर. आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट (एडीपीसी) की ओर से साइबर अपराध रोकने के लिए लगातार जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. इसके बावजूद शहर के लोग लगातार साइबर ठगी का शिकार हो रहे हैं. इसी कड़ी में दुर्गापुर थाना की पुलिस ने एक साइबर ठगी के मामले में झारखंड के निरसा इलाके से सबीरुल काजी (20) और नसीबुल शेख (19) को गिरफ्तार किया है. गुरुवार को दोनों आरोपियों को महकमा अदालत में पेश किया गया, जहां उन्हें पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया. इनके खिलाफ एक जुलाई को मामला दर्ज किया गया था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक दुर्गापुर निवासी एक व्यक्ति को कुछ दिन पहले केवाइसी अपडेट करने के नाम पर फोन आया था. ठगों के झांसे में आकर उसने अपना पहचान पत्र और ओटीपी शेयर कर दिया. ओटीपी शेयर करते ही उसके बैंक खाते से करीब चार लाख रुपये उड़ा लिये गये. जैसे ही रुपये कटने का मैसेज आया, वह दंग रह गया और तुरंत थाने में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के बाद पुलिस की साइबर क्राइम शाखा ने सक्रियता दिखाते हुए दोनों आरोपियों को झारखंड के निरसा से गिरफ्तार कर लिया.

थाना प्रभारी संजीव दे ने कहा कि लगातार जागरूकता अभियान चलाने के बावजूद लोग साइबर अपराधियों के झांसे में आ रहे हैं. फिलहाल इस मामले की जांच जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version