आरोपियों के पास से दो करोड़ रुपये के जेवर भी किये गये बरामद
प्रतिनिधि, खड़गपुरजानकारी के अनुसार, सोमवार रात करीब 8:30 बजे झारखंड के चाकुलिया बाजार इलाके में स्वर्ण व्यवसायी अरिजीत नंदी की आभूषण दुकान में तीन लोग घुसे. उन्होंने बंदूक दिखाकर दुकान से दो करोड़ के आभूषण लूटे और एक मोटरसाइकिल पर फरार हो गये. घटना की जानकारी मिलने के बाद चाकुलिया पुलिस ने तुरंत बंगाल की सीमा से सटे जामबनी थाने से संपर्क किया. जानकारी मिलते ही जामबनी थाने की पुलिस हरकत में आ गयी.
पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से दो करोड़ के जेवर बरामद किये. चाकुलिया पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी और उनके जामबनी थाना पहुंचने पर दोनों आरोपियों और बरामद जेवरों को उन्हें सौंप दिया गया. पुलिस अब फरार आरोपी की तलाश कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है