भागलपुर के दो आर्म्स डीलरों को बंगाल एसटीएफ की टीम ने फरक्का से दबोचा

बिहार के भागलपुर से पश्चिम बंगाल में हो रही हथियारों की तस्करी के बड़े प्रयास को पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने नाकाम कर दिया है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | June 28, 2025 1:32 AM
feature

मालदा से भी दो आर्म्स सप्लायर किये गये अरेस्ट, चारों हैं साथी

हथियारों की बड़ी खेप जब्त

बिहार के भागलपुर से पश्चिम बंगाल में हो रही हथियारों की तस्करी के बड़े प्रयास को पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने नाकाम कर दिया है. गुप्त सूचना के आधार पर मुर्शिदाबाद जिले के फरक्का थाना क्षेत्र में नेताजी सेतु के नीचे एसटीएफ की टीम ने छापेमारी कर हथियारों की बड़ी खेप जब्त करते हुए चार आर्म्स डीलरों को गिरफ्तार किया है.

आरोपियों के पास से कुल नौ पाइपगन (वन-शॉट फायरआर्म) बरामद किये गये हैं. इसके साथ ही आठ एमएम के 138 राउंड कारतूस और सात एमएम के 20 राउंड कारतूस भी जब्त किये गये हैं. अवैध हथियारों की सप्लाई के लिए एक मालवाहक वाहन का इस्तेमाल किया जा रहा था, जिसका पंजीकरण बिहार का है. पश्चिम बंगाल एसटीएफ के मुख्यालय थाने में मामला दर्ज किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version