फूल विक्रेताओं से रंगदारी वसूलने के आरोप में दो अरेस्ट

आरोपियों को 19 मई तक न्यायिक हिरासत

By SANDIP TIWARI | May 6, 2025 11:26 PM
feature

आरोपियों को 19 मई तक न्यायिक हिरासत कोलकाता. नॉर्थ पोर्ट थाने की पुलिस ने मल्लिक घाट फूल मार्केट में फूल विक्रेताओं को धमका कर उनसे रंगदारी वसूलने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों के नाम शीतल साव और दुर्गेश तिवारी बताये गये हैं. आरोप है कि नॉर्थ पोर्ट थाना क्षेत्र में स्थित मल्लिक घाट फूल मार्केट में पकड़े गये दोनों आरोपी फूल विक्रेताओं को धमकाकर उनसे आये दिन रंगदारी वसूलते थे. काफी समय तक दोनों की मनमानी सहने के बाद कुछ दिन पहले दोनों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी थी. जिसके बाद पुलिस ने जांच की और दोनों को गिरफ्तार कर लिया. मंगलवार को दोनों को बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर आरोपियों को 19 मई तक न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version