सिविक वॉलंटियर से उठक-बैठक कराने के मामले में दो गिरफ्तार

हावड़ा के उदयनारायणपुर थाना अंतर्गत पेंड़ो इलाके में एक सिविक वॉलंटियर से उठक-बैठक कराया गया.

By AKHILESH KUMAR SINGH | June 14, 2025 1:27 AM
an image

हावड़ा. हावड़ा ग्रामीण जिले के उदयनारायणपुर थाना अंतर्गत पेंड़ो इलाके में एक सिविक वॉलंटियर को रस्सी से कमर और पैर बांधकर जबरन उठक-बैठक कराये जाने, गाली-गलौज और थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है. आरोप है कि यह कृत्य कुछ स्थानीय लोगों की है. पीड़ित सिविक वॉलंटियर का नाम श्रीधर चक्रवर्ती है, जो पेंड़ो थाने में तैनात है. यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गयी और वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिससे पूरे उदयनारायणपुर विधानसभा क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. हालांकि श्रीधर चक्रवर्ती पर भी कई आपराधिक आरोप लगे हैं, जिनमें साइकिल चोरी और लोगों को बेवजह गाली देने की शिकायतें शामिल हैं. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अब तक दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. साथ ही सिविक वॉलंटियर के खिलाफ भी विभागीय जांच शुरू की गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version