अन्य आरोपियों की तलाश जारी
कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के बकुलतला थाना क्षेत्र के बुईचबाटी इलाके में शराब पीने समेत असामाजिक कार्यों का विरोध करने पर बदमाशों के एक दल ने सायम खान नामक एक युवक की हत्या कर दी थी. साथ ही इलाके में बमबाजी भी की थी. उक्त घटना में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. गत रविवार की रात को बुईचबाटी के बेलेचंडी ग्राम में बदमाश शराब पीकर गाली-गलौज कर रहे थे. सायम समेत इलाके के लोगों ने इसका विरोध किया, जिसके बाद आरोपियों ने कथित तौर पर स्थानीय लोगों के साथ मारपीट की. सायम समेत दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. अस्पताल ले जाने के क्रम में सायम की मौत हो गयी. घटना के बाद बदमाशों ने लोगों के घरों में घुसकर मारपीट भी की. घटना को लेकर 13 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है