10 लाख रुपये के एक्सरे मशीन का पार्ट्स चुराने के आरोप में दो गिरफ्तार

मटियाबुर्ज थानाक्षेत्र में स्थित एक कंपनी से टेंगरा इलाके में भेजे गये 10 लाख रुपये की कीमत के एक्सरे मशीन के उपकरण चोरी करने के आरोप में टेंगरा थाने की पुलिस ने दो आरोपियों को चिह्नित कर उन्हें गिरफ्तार किया है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | July 19, 2025 12:43 AM
an image

मटियाबुर्ज से टाटा एस वाहन में लोड कर अनलोड करने के लिए भेजा गया था टेंगरा

टेंगरा थाने में दर्ज शिकायत के आधार पर कैमरे में चिह्नित दो आरोपियों को किया गया अरेस्ट

संवाददाता, कोलकाता

मटियाबुर्ज थानाक्षेत्र में स्थित एक कंपनी से टेंगरा इलाके में भेजे गये 10 लाख रुपये की कीमत के एक्सरे मशीन के उपकरण चोरी करने के आरोप में टेंगरा थाने की पुलिस ने दो आरोपियों को चिह्नित कर उन्हें गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों के नाम मोहम्मद अकील (23) और मोहम्मद श्यामल (53) हैं. दोनों में से अकील टेंगरा एवं मोहम्मद श्यामल आनंदपुर थानाक्षेत्र में स्थित बानतला इलाके का निवासी है. इनके कब्जे से चोरी हुई मशीन के पार्ट्स को जब्त करने के साथ चोरी की घटना में जिस बाइक का इस्तेमाल हुआ था, उसे भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करने पर उन्हें 22 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया है. चोरी की गयी मशीन आनंदपुर में झोपड़ी से बरामद : इस जानकारी के बाद पुलिस की टीम ने दोनों आरोपियों के बाइक के नंबर से उनकी पहचान की एवं दोनों को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उनसे पूछताछ के बाद आनंदपुर थानाक्षेत्र में स्थित लालकुठी में एक झोपड़ी से बाइक एवं चोरी किये गये कीमती पार्ट्स को बरामद कर लिया. आरपियों से पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version