कोलकाता. नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर दो बांग्लादेशियों को फर्जी पासपोर्ट के गिरफ्तार किया गया. उनके नाम बाबला बरुआ (33) और चयन बरुआ (26) है. ये दोनों बांग्लादेश के चटगांव के हैं. बाबला और चयन शनिवार को इंडिगो की उड़ान से कोलकाता से वियतनाम के होचीमिन्ह शहर जाने वाले थे, लेकिन दोनों इमिग्रेशन चेकप्वॉइंट पर फंस गये. उनके पासपोर्ट की जांच की गयी, तो वे नकली पाये गये. फिर उन्हें विधाननगर कमिश्नरेट के एयरपोर्ट थाने की पुलिस के हवाले कर दिया गया. सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार दोनों युवक 2017-18 में टूरिस्ट वीजा पर हरिदासपुर लैंड पोर्ट के जरिये भारत में दाखिल हुए थे. इसके बाद महाराष्ट्र जाकर वहां उन्होंने फर्जी दस्तावेज बनवाये. फिर अपना नाम बदलकर बाबला ने राहुल गौतम चौधरी रखा और चयन ने सुमन आदित्य साहा रखा. फिर उस नाम से उन्होंने फर्जी भारतीय पासपोर्ट बनवाया. अब दोनों नौकरी के लिए वियतनाम जाने वाले थे.
संबंधित खबर
और खबरें